फर्जी वोटिंग पर हंगामा, पोलिंग पार्टी को निकालने के लिए बुलानी पड़ी फोर्स

हल्द्वानी l जयपुर खीमा स्थित मतदान केंद्र पर एक परिवार के पांच लोगों के फर्जी वोट डालने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने चार घंटे तक हंगामा काटा। वे बूथ नंबर 137 के मतदान को निरस्त करने की मांग उठाने लगे। इस बीच तीन थानों की फोर्स और पीएसी मौके पर पहुंच गई। किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर रात नौ बजे मतदान कार्मिकों को वहां से निकाला जा सका।
मोटाहल्दू क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र जयपुर खीमा स्थित मतदान केंद्र के बूथ नंबर 137 में प्रधान पद के दो प्रत्याशियों ने शाम साढ़े चार बजे एक परिवार के पांच लोगों के फर्जी वोट डालने की बात मतदान अधिकारी के समक्ष उठाई। यह बात बाहर बैठे समर्थकों को पता चली तो वे गेट के बाहर एकजुट हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। कुछ ही देर में भारी भीड़ जमा हो गई।
बूथ पर मतदान निरस्त करने दोबारा वोटिंग की मांग को लेकर वे नारेबाजी करने लगे। मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट बीएल जोशी, लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल, कोतवाल राजेश यादव और पीठासीन अधिकारी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रत्याशी और समर्थक मांग पर अडिग रहे। रात में तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पांडे और हल्द्वानी, लालकुआं, चोरगलिया थानों की फोर्स के अलावा पीएसी जवान भी पहुंच गए। रात करीब नौ बजे तहसीलदार से वार्ता के बाद ग्रामीण माने।
धरना दे रहीं महिलाओं को महिला जवानों ने हटाया। उसके बाद मतदान कार्मिकों व मतपेटियों को लेकर जाने वाली टीम को किसी तरह निकाला गया।