बागेश्वर धाम के धीरेंद्र के साथ उड़ी जिनकी अफवाह, उन जया किशोरी का ये अंदाज
कभी उनकी जिंदगी को लेकर, तो कभी बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़ी अफवाहों की वजह से. पंडित शास्त्री इस बात का स्पष्ट खंडन कर चुके हैं कि वे जया किशोरी से शादी नहीं कर रहे. हालांकि, जया किशोरी पर इस तरह की चर्चा का कोई असर नहीं पड़ता. वे वैसी ही जिंदगी जीती हैं, जैसी उन्हें जीनी है. उनका मानना है कि कथावाचक होने के साथ-साथ वे एक आम इंसान भी हैं. और, एक आम इंसान की तरह उनका भी जीवन स्टाइलिश है. उनकी तस्वीरें बताती हैं कि वे अपना जीवन किस सादगी से जीती हैं l
उनका सोशल मीडिया उनेक गहरे विचारों की झलक है. उनका मानना है कि जीवन सरल होना चाहिए. जिंदगी का दूसरा नाम परिवर्तन है. चाहे वो परिवर्तन आप में हो , आपके रिश्तों में हो, आपके काम में हो या संसार में हो. उसे अपनाना सीखो।
एक ट्वीट में जया किशारी ने कहा है, जिंदगी खूबसूरत है. तुम जीने की तो ठानो. तुमसे नहीं होगा, बस इस ही बात को पलटना है. उड़ान हमेशा ऊंची रखो और नजरें हमेशा नीची रखो.
गौरतलब है कि जया किशोरी का परिवार वैसे तो कोलकाता में रहता है. लेकिन, उनका जन्म 13 अप्रैल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था. अभी उनकी उम्र उम्र 27 साल है. उनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा और मां का नाम सोनिया है. उनकी छोटी बहन का नाम चेतना है.
उनका नाम वैसे तो जया शर्मा है, लेकिन किशोरी उपाधि मिलने के बाद वह जया किशोरी ही लिखने लगीं. आज की तारीख में उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है. उनके प्रशंसकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ।
हाल ही में बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से उनकी शादी की अफवाह उड़ी. धीरेंद्र और जया ने इस अफवाह का स्पष्ट खंडन भी कर दिया था. जया का कहना है कि वे शादी कोलकाता में ही करेंगी ।