एसएफजे की धमकी के बाद यूएस नगर पुलिस ने सतर्क

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर। सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संगठन की ओर से जी-20 में आने वाले मेहमानों का विरोध करने की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। किसी भी तरह के विरोध को रोकने के लिए पुलिस ने रणनीति बनाई है। जिले में जी-20 के मेहमानों के रूट पर पड़ने वाले स्थानों पर स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों की चेकिंग कर कर्मचारियों का सत्यापन किया जा रहा है। कट्टरपंथी अमृतपाल के भी प्रतिबंधित संगठन के लोगों से ताल्लुकात होने की बात सामने आ रही है। एसएसपी ने एक कॉल रिकार्डिंग में विरोध संबंधी बात सुनने की पुष्टि की है।

एसएफजे के मुखिया गुरपतवंत सिंह उर्फ पन्नून के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत केस दर्ज है। इससे पहले भी वह कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है। उधर पंजाब से फरार चल रहा खालिस्तानी कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह के भी इससे संबंध होने की बात सामने आ रही है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि एसएफजे की एक काल रिकार्डिंग में जी-20 का विरोध करने की बात सामने आई है, लेकिन विरोध में किसी जगह का नाम नहीं लिया गया है। हालांकि इसको लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है।

उन्होंने कहा कि अमृतपाल के ऊधमसिंह नगर में पनाह लेने की संभावना के बीच पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों को चिह्नित करने में जुटी है। जी-20 की तैयारियों के मद्देनजर चेकिंग और सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। फरार चल रहे अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के पर्चे भी चस्पा किए जा रहे हैं। साथ ही पुलिस के अधिकारी खुद प्रतिष्ठानों में पहुंच कर लोगों को अमृतपाल सिंह के बारे में अवगत करा रहे हैं।

You cannot copy content of this page