अदरक के सेवन से कंट्रोल हो सकता है यूरिक एसिड, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
अगर आप भी बढ़े हुए यूरिक एसिड से परेशान हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि घर में ही आपको ऐसी चीज मिलती है जिससे आप अपना यूरिक एसिड कंट्रोल कर सकते हैं। यूरिक एसिड शरीर में तब बढ़ता है जब हमारा खान-पान ठीक न हो, आधी से ज्यादा बीमारियां हम सिर्फ अपनी लाइफस्टाइल सुधारकर ठीक कर सकते हैं। यूं तो यूरिक एसिड सभी के शरीर में बनता है और किडनी इसे फिल्टर करके शरीर से बाहर निकाल देती है। मगर दिक्कत तब होती है जब यूरिक एसिड शरीर से बाहर नहीं निकलता और शरीर में इसकी मात्रा बढ़ जाती है। ऐसे में तमाम परेशानियां घेरने लगती हैं।
यूरिक एसिड के लक्षण
शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने से कई परेशानियां हो सकती हैं। पैरों के जोड़ में दर्द, घुटनों में दर्द पैरों में सूजन आदि समस्याएं हो सकती हैं, यही समस्याएं जब बढ़ जाती हैं तो गठिया रोग भी हो सकता है। दुनिया में हर 5 में से एक व्यक्ति का यूरिक एसिड हाई होता है अगर आप भी यूरिक एसिड की समस्या से ग्रसित हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने वाले हैं जिससे आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।