उत्तराखंड मुख्यमंत्री के नाम होली के बाद होगी स्थिति स्पष्ट
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। होली के बाद ही भाजपा विधायक दल के नेता के बारे में स्थिति स्पष्ट होगी। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश से एक दिन पहले या बाद में उत्तराखंड में शपथ ग्रहण होगा।
देहरादून। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसे लेकर बुधवार को भी तस्वीर साफ नहीं हो पाई। दिल्ली में मौजूद रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा लौट गए, जबकि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक गुरुवार सुबह हरिद्वार पहुंचेंगे।
इस बीच बुधवार को दिल्ली में राज्य के सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यद्यपि, इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया, लेकिन माना जा रहा है इस दौरान राज्य के वर्तमान घटनाक्रम पर भी चर्चा हुई ।
मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा में हो रहे विलंब से दावेदार भी अपनी संभावनाओं को लेकर प्रयासों में जुटे हैं। इस परिदृश्य के बीच जैसी परिस्थितियां हैं, वे इस तरफ इशारा कर रही हैं कि राज्य में भाजपा विधायक दल के नेता के संबंध में होली के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।