उत्तराखंड कोरोना कर्फ्यू से परिवहन विभाग के आफिस बंद ,अब घर बैठे बनेगा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस

ख़बर शेयर करें

देश भर में कोविड-19 संकट को देखते हुए सड़क और परिवहन मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी), फिटनेस प्रमाणपत्र और परमिट जैसे मोटर वाहन दस्तावेजों की वैधता की तिथि 30 जून निर्धारित की हुई है।

उत्तराखंड में परिवहन विभाग जल्द ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने जा रहा है। इसके साथ ही आरसी का रिन्यूअल भी घर बैठे हो सकेगा। दरअसल, परिवहन मंत्रालय ने कोरोना कर्फ्यू के बीच कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहे लोगों के लिए राहत देने का काम किया है। इसके तहत मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश दिए हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस की शुरुआत प्रक्रिया और आरसी की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाए।
इस फेसलेस सेवा के लिए मंत्रालय ने सभी राज्यों को गाइडलाइंस भेज दी हैं। इन गाइडलाइंस के तहत उत्तराखंड में भी फेसलेस प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी के अगुवाई में इस पर काम शुरू हो चुका है। एनआईसी को आरटीओ ने सॉफ्टवेयर में तब्दीली करने को लेकर पत्र भेज दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले 15 से 20 दिन के भीतर फेसलेस सेवा शुरू हो जाएगी।
ऐसे बनेगा लाइसेंस
सबसे पहले परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद ड्राईवर/लर्नर लाइसेंस के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि यह सुविधा पूरी तरह से ऑनलाइन उपलब्ध है या आरटीओ जाना पड़ेगा। नए नियमों के तहत लर्निंग लाइसेंस बनने के साथ ही इसका प्रिंट निकालने तक की पूरी प्रक्रिया घर से ही अमल में लाई जा सकती है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक प्रमाणपत्र और दस्तावेजों का इस्तेमाल चिकित्सा प्रमाणपत्र, लर्निंग लाइसेंस एप्लाई करने और रिन्यूअल में किया जा सकता है।
लाइसेंस के लिए अभी इंतजार
आरटीओ हल्द्वानी में लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया फिलहाल कोविड की वजह से बंद है। आरटीओ प्रशासन ने बताया कि परिवहन विभाग की पूरी टीम कोविड सुनिश्चित करने में लगी हुई है। जैसे ही लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी तो सबसे पहले जिन्होंने पहले से आवेदन किए हुए हैं, उन्हें मौका दिया जाएगा।

You cannot copy content of this page