बेहतर कानून व्यवस्था में उत्तराखण्ड ने किया टॉप

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड ने 86 अंकों के साथ इस श्रेणी में शीर्ष स्थान पर अपनी जगह बनाई है. वहीं गुजरात दूसरे और मिजोरम तीसरे स्थान पर हैं.

देहरादून। नीति आयोग ने सतत विकास लक्ष्यों के लिए सूचकांक (एसडीजी) इंडिया 2020-21 की रिपोर्ट जारी कर दी है. जिसमें बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर उत्तराखण्ड शीर्ष स्थान पर है. एसडीजी रिपोर्ट के शीर्षक 16 में कानून और शांति व्यवस्था, न्याय और सुदृढ़ संस्थानों के विकास को महत्व दिया गया है. इसका आंकलन आठ बिंदुओं के मापदंड के आधार पर किया गया है.
उत्तराखण्ड पुलिस ने इन सभी बिन्दुओं पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उत्तराखण्ड ने 86 अंकों के साथ इस श्रेणी में शीर्ष स्थान पर अपनी जगह बनाई है. वहीं गुजरात दूसरे और मिजोरम तीसरे स्थान पर हैं.
नीति आयोग इस आधार पर करता है आंकलन
नीति आयोग एसडीजी इंडिया इंडेक्स में राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों की सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरण के क्षेत्र में प्रगति को मापता है और इसी के आधार उनका आंकलन करता है. उत्तराखंड को सभी श्रेणियों को सम्मिलित करते हुऐ देश में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला है.

You cannot copy content of this page