समान नागरिक संहिता कानून लागू करने के लिए उत्तराखंड सरकार प्रतिबद्ध : सीएम धामी
चम्पावत दौरे पर पहुंचे सीएम धामी ने कामन सिविल कोड लागू करने की प्रतिबद्धता जताई। कहा कि सबका साथ सबका विकास के मंत्र को साथ लेकर राज्य में समान नागरिकता कानून लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सरकार इसे लेकर प्रतिबद्ध है।
चम्पावत । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत जिले की जनता से विधान सभा चुनाव के दौरान किए गए वायदों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही कामन सिविल कोड को राज्य में लागू करने की प्रतिबद्धता भी जताई।
शुक्रवार को बनबसा मिनी स्टेडियम में जनसभा में सीएम धामी ने कहा कि जनता केआशीर्वाद से भाजपा को लगातार दूसरी बार सत्ता मिली है। इस बार के चुनाव में जनता ने सारे मिथक तोड़ दिए हैं। भाजपा सरकार जनता की हर अपेक्षा पर खरा उतरेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता कानून को लागू करने की ओर बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मां पूर्णागिरी का उन पर बहुत बड़ा आशीर्वाद है। जो भरोसा जनमानस ने उन पर एवं भारतीय जनता पार्टी पर जताया है वह उस पर खरा उतरेंगे। मुख्यमंत्री ने टनकपुर से सितारगंज तक पूरी चार लाइन सड़क का सुदृढ़ीकरण करने का आश्वासन दिया।