उत्तराखंड मौसम विभाग ने चार जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट
हल्द्वानी । मौसम विभाग ने टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ में शुक्रवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन चारों जिलों के प्रशासन को भारी बारिश और तीव्र बौछारें पड़ने के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों की निगरानी बढ़ाने, भूस्खलन, चट्टान गिरने से सड़क मार्ग के अवरुद्ध होने को लेकर सतर्क किया है।
मौसम विभाग ने छोटी नदी, नालों के समीप रहने वाले लोगों व बस्तियों को सावधान किया है। भारी बारिश के समय यात्रा करने वालों को विपरीत परिस्थितियां आने पर सुरक्षित स्थानों पर रहने की चेतावनी दी है। शुक्रवार को देहरादून, टिहरी, चंपावत जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट भी है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में पचास से साठ किलोमीटर की तेज रफ्तार से झक्कड़ और आंधी आने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार तराई भांवर ,हल्द्वानी में भी मौसम बदलने जा रहा है। हालांकि शुक्रवार को पारा 37.6 के आसपास रहा। जो सामान्य से छह डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान 25 तक रहा। आर्द्रता 60 के आसपास रही। लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। बारिश का अनुमान सात जुलाई तक है।