उत्तराखंड: नहीं मिलेबंटेंगे दायित्व, चुनावों में पार्टी विरोधी गतिविधि में लिप्त नेताओं को नहीं मिलेगी जिम्मेदारी .आक्रोश से भाजपाई में बिखराव
देहरादून । उत्तराखंड भाजपा में बिखराव की नौबत आ चुकी है । प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि प्रदेश सरकार में जल्द दायित्व बांटे जाएंगे। उन कार्यकर्ताओं व नेताओं को दायित्व नहीं दिए जाएंगे जिनके खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधि में लिप्त होने की शिकायतें हैं। बता दें कि पार्टी की अनुशासन समिति में ऐसे मामले विचाराधीन हैं।
गौतम शुक्रवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय में बूथ सशक्तीकरण के संबंध में आयोजित कार्यशाला में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में उन पार्टी के उन कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए जाएंगे, जो वर्षों से संगठन की सेवा कर रहे हैं। ऐसे वरिष्ठ, सक्रिय और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को होली से पूर्व या होली के बाद कभी भी दायित्व दिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के साथ दायित्व की सूची पर चर्चा करने के बाद नाम तय किए बता दें कि दायित्वों के लिए संगठन के स्तर पर होमवर्क किया गया, उसमें उन कार्यकर्ताओं के नामों की सूची भी तैयार की गई, जिनके खिलाफ विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने की शिकायतें थी।
दायित्वों के लिए उन्हीं कार्यकर्ताओं के नामों पर विचार करेगी, जो लंबे समय अपनी सेवाएं दे रहे हैं और संगठन में पूरी तरह से सक्रिय हैं। हमेशा से ही यह परंपरा है कि चुनाव में भितरघात के लिए आरोपित कार्यकर्ताओं को दायित्व नहीं दिए जाते हैं।
Powered By