उत्तराखंड पुलिस ने हेमकुंड से लौट रहे 6 संदिग्धों को पकड़ा
पंजाब के सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में उत्तराखंड और पंजाब एसटीएफ ने हेमकुंड से लौट रहे छह संदिग्धों को चेकिंग के दौरान पकड़ा है. सभी पंजाब नंबर की गाड़ी में थे. इनमें से एक युवक पर आरोपियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट करने का शक है. सभी से पूछताछ की जा रही है
देहरादून. पंजाब के सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में उत्तराखंड और पंजाब एसटीएफ ने हेमकुंड से लौट रहे 6 संदिग्धों को आज सुबह चेकिंग के दौरान पकड़ा था. ये सभी पंजाब नम्बर की सफेद एर्टिगा गाड़ी में वापस लौट रहे थे, तभी पंजाब पुलिस भी नया गांव पेलियन पुलिस चौकी के पास पहुंची थी. बताया जा रहा है कि इन 6 लोगों से कई घंटे पूछताछ हुई है. इन सभी में शामिल एक सिख युवक पर इस मर्डर मिस्ट्री की साजिश का शक है, क्योंकि इसने उस गाड़ी का कुछ दिन पहले इस्तेमाल किया था जिसमें बैठकर हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस को शक है कि इसने आरोपियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट किया है और उसके बाद ये अपने साथियों के साथ हेमकुंड आ गया. हिरासत में लिए गए इस शख्स की क्रिमिनल हिस्ट्री रही है और ये बहुत शातिर बताया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड और पंजाब एसटीएफ मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए जॉइंट ऑपरेशन चला रही है.
गौरतलब है कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या रविवार को की गई थी. इसके बाद उनके पिता बलकौर सिंह ने बताया था कि उनका बेटा रविवार को अपने दो दोस्तों के साथ जीप में निकला था और इस दौरान वो अपने गनमैन व बुलेटप्रूफ गाड़ी को घर ही छोड़ गया था. इसके चलते मैं उसके पीछे गया तो दो गाड़ियां उसकी जीप का पीछा कर रही थी. अचानक दोनों गाड़ियों ने जीप को घेरा और अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. उन्होंने बताया कि इसके बाद मैंने सिद्धू और उसके दोस्तों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हत्याकांड के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है. इस गैंग ने खुद मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर हत्या की बात कबूली है. बराड़ इस समय कनाडा में मौजूद है. हत्या के बाद पंजाब के डीजीपी वी के भावरा ने बताया कि मूसेवाला की हत्या के लिए गोल्डी बराड़ और तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई जिम्मेदार है.