उत्तराखंड रोडवेज बसों का बढ़ेगा किराया-भाड़ा बढ़ाने की भी तैयारी

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में सार्वजनिक वाहनों का किराया और ट्रकों का माल भाड़ा बढ़ाने की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। दो-तीन दिन में रिपोर्ट राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) को भेज दी जाएगी। रिपोर्ट में किराया 30 से 40 फीसदी तक बढ़ाने की सिफारिश की गई है। किराया बढ़ाने पर अंतिम फैसला राज्य परिवहन प्राधिकरण करेगा। 

देहरादून के आरटीओ दिनेश पठोई के नेतृत्व में बनी कमेटी ने महंगाई के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है। इसमें हिमाचल के किराए का भी अध्ययन किया गया है। टैक्सी, मैक्सी के किराए में 40% तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। पहली बार एंबुलेंस और ई-रिक्शा का किराया भी तय करने का प्रस्ताव है। आरटीओ देहरादून दिनेश पठोई ने बताया कि  किराया बढ़ाने की रिपोर्ट दो दिन में एसटीए को भेज देंगे। 

इतना बढ़ सकता है किराया
बस : स्टेज कैरिज परमिट

साधारण बस का किराया मैदानी रूटों पर अभी एक रुपये पांच पैसे और पर्वतीय रूटों पर एक रुपये 50 पैसे किमी है। इसे बढ़ाकर मैदानी रूटों पर एक रुपये 47 पैसे और पर्वतीय रूटों पर दो रुपये 10 पैसे करने का प्रस्ताव है।

बस: कांटे्रक्ट कैरिज परमिट 
अभी तक 31 से अधिक सीट वाली बस का किराया मैदानी रूट पर 57 रुपये प्रति किमी और पर्वतीय रूट पर 70 रुपये प्रति किमी है। इसे मैदानी रूट पर 80 और पर्वतीय रूट पर 84 रुपये प्रति किमी करने का प्रस्ताव है।

ऑटो-रिक्शा 
अभी प्रथम दो किमी का 50 रुपये है और इसके बाद प्रत्येक किमी का 15 रुपये है, जो अब पहले दो किमी का 70 और इसके बाद प्रत्येक किमी का 21 रुपये हो सकता है।

माल भाड़ा में भी बढ़ोतरी होगी
भार वाहनों का माल भाड़ा अभी मैदानी रूट पर 29 रुपये प्रति कुंतल प्रति किमी है, जो 40 रुपये प्रति किमी हो सकता है। जबकि पर्वतीय रूटों पर 44 रुपये प्रति कुंतल प्रति किमी से बढ़कर 61 रुपये प्रति कुंतल प्रति किमी तक हो सकता है।

सिटी बस 
स्टेज कैरिज परमिट वाली निजी बसों का न्यूनतम स्लैब दो किमी का है, जिसका किराया सात रुपये किमी है। यह बढ़कर दस रुपये किमी हो सकता है। सबसे बड़ा स्लैब 29 किमी का है, जिसका किराया 40 रुपये प्रति किमी से बढ़ाकर 56 रुपये प्रति किमी करने का प्रस्ताव है।

विक्रम 
अभी पहले दो किमी का 40 रुपये है और इसके बाद प्रति किमी का 17 रुपये है, जिसे दो किमी का 56 और इसके बाद प्रत्येक किमी का 24 रुपये करने का प्रस्ताव है।

चारधाम का किराया भी बढ़ेगा 
अभी तक चारधाम का 31 से 45 सीटर साधारण बस का 60 रुपये प्रति किमी और वातानुकूलित 70 रुपये प्रति किमी है। इसमें 40 फीसदी तक बढ़ोतरी की सिफारिश की गई है। 

You cannot copy content of this page