उत्तराखंड में फिर बिगड़ेगा मौसम, बर्फबारी व शीतलहर से सावधान

ख़बर शेयर करें

नैनीताल । उत्तराखंड में कल एक बार फिर से मौसम बदल सकता है। आज रात तक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है जिस वजह से पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ ही बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। बता दें कि बीते कुछ दिनों से मौसम बिगड़ रखा है और बारिश और बर्फबारी के कारण उत्तराखंड में एक बार फिर से ठंड में इजाफा हो रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार 1 मार्च से प्रदेश में बारिश के कारण मौसम करवट बदल सकता है। वहीं आज उत्तराखंड में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है। मौसम विज्ञान के अनुसार आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। वहीं देर रात तक ताजा पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है जिस वजह से कल उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है और इसी के साथी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं। वहीं मैदानी इलाकों में भी मौसम शुष्क बना रह सकता है। बता दें कि बीते रविवार को उत्तराखंड में मौसम साफ रहा। जो तक 19.5 डिग्री था।

You cannot copy content of this page