उत्तराखंड के सीएम ने लॉकडाउन के चलते व्यापारियों को दो भागों में बांट दिया ,परेशान व्यापारियों ने हाथ में थाली-कटोरा लेकर किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें

व्यापारियों ने कहा कि हमारी दुकानें बंद करवा दी, व्यापारियों को दो भागों में बांट दिया कुछ की दुकानें खुली हैं और कुछ की बंद करवा दी गई है. हम कोविड गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने के लिए तैयार हैं. हम अपने परिवार का पेट कहां से भरें. । सीएम अपने घर से हमें राहत दें ।

हरिद्वार। व्यापारियों ने अपने ही सरकार से राहत की मांग करने के लिए हाथ में थाली-कटोरा लेकर भीख मांगते हुए प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने सरकार से व्यापारियों ने राहत देने की मांग की है। उन्होनें कहा कि ऐसा कुशासन आजतक नहीं दिखा । सरकार की भ्रष्ट नीति को देखें कि व्यापारियों को देा भागों में बांट दिया एक तरफ दुकानें खोलने की अनुमति है दूसरे दुकानदारों पर पांबंदी ।

उन्होनं कहा कि क्या हमारा परिवार बाल-बच्चे नहीं है। दुकानें नहीं खुलेगी तो कहां से राशन और खर्चें आयेगा । कभी प्रदेश के सीएम ने एक बार सोचा कुंभ के लिए तो बड़े अड़े हुए थे कि कुंभ होना चाहिए ं कुंभ से तो पूरे प्रदेश में महामारी फैली । व्यापारियों ने आरोप लगाया कि तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश की जनता को इस महामारी के लिए आमत्रित किया । व्यापारियों का कहना है कि लंबे समय से कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन से उनका व्यापार बिल्कुल चौपट हो गया है. मगर सरकार व्यापारियों के बारे में सोचने वाला कोई नहीं है।

You cannot copy content of this page