उत्तरकाशी बस हादसा: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- भयावह मंजर देखने के बाद खाई में उतरना था मुश्किल
उत्तरकाशी जिले में डामटा के पास रविवार शाम हुई बस दुर्घटना में 26 यात्रियों की मौत हो गई. यह हादसा इतना भयावह था कि चश्मदीदों ने जो हालात बयां किए वह रोंगटे खड़े कर देने वाले थे. स्थानीय लोगों ने खाई में उतरकर बस में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू किया. पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन वहां की तस्वीर रूह कंपा देने वाली थी.
उत्तरकाशी. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में डामटा के पास रविवार शाम हुई बस दुर्घटना में 26 यात्रियों की मौत हो गई. यह हादसा इतना भयावह था कि इसे देख पीछे आ रहे वाहनों के यात्री रुके, लेकिन उनके लिए खाई में उतरने की हिम्मत जुटाना मुश्किल हो गया. भीषण बस हादसे के चश्मदीदों ने जो हालात बयां किए वह रोंगटे खड़े कर देने वाले थे.
ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा से थोड़ा आगे रिखाऊं खड्ड में एक बस के खाई में गिरने से उसमें सवार मध्य प्रदेश के 26 यात्रियों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के समय बस 30 यात्रियों को लेकर यमुनोत्री धाम जा रही थी. हादसे के समय बस के ठीक पीछे उत्तरकाशी जिला पंचायत के सदस्य हाकम सिंह भी अपनी कार से यमुनोत्री की तरफ जा रहे थे, जो इस पूरी घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं.
250 मीटर गहरी खाई में गिरी थी बस
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रिखाऊं खड्ड में शाम के करीब सात बजे एक हल्द्वानी नंबर की बस करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिरी, तो चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. इस बस के नीचे गिरते ही आगे पीछे चल रही बसें भी रुक गईं और बसों में सवार यात्री नीचे खाई में उतरने का प्रयास करने लगे. हालांकि, गहरी खाई और चीख पुकार के बीच नीचे जाने की राह उन्हें आसान नजर नहीं लग रही थी.