धारचूला में वाहन दुर्घटनाग्रस्त चालक की मौत, एक गंभीर घायल

ख़बर शेयर करें

धारचूला (पिथौरागढ़)। टनकपुर-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एला मंदिर के पास पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

पिकअप वाहन संख्या यूके 05 सीए 2102 ग्राम पंचायत दर से धारचूला की ओर आ रहा था। वाहन अचानक एला मंदिर के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर नीचे काली नदी में गिर गया। हादसे में ग्राम दर निवासी 46 वर्षीय चालक मदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। एसएसबी से 6:50 बजे सूचना मिलने के बाद कोतवाल कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम, फायर ब्रिगेड, 112 टीम, तहसीलदार अबरार अहमद और राजस्व उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम और एसएसबी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाकर गलाती निवासी घायल प्रेम सिंह महर (35) को सीएचसी धारचूला पहुंचाया। यहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस अभियान में कोतवाल कुंवर सिंह रावत, दरोगा मोहन चंद्र जोशी, 112 के दरोगा अर्जुन राणा, फायर ब्रिगेड के एएससाई कृष्ण गुंज्याल, कांस्टेबल आन सिंह, महेश चंद, महेंद्र कुमार सहित एसएसबी के जवानों ने सहयोग किया।

You cannot copy content of this page