सड़क किनारे अवैध पार्किग काल बन रहे है वाहन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी । डा. सुशीला तिवारी चिकित्सालय के पास रामपुर-दिल्ली हाईवे रोड डेंजर जोन बना दिया गया है यह मार्ग व्यस्तभरा मार्ग है यही से दिल्ली मुरादाबाद ,रामपुर काशीपुर हरिद्वार ,देहरादून मैदानी क्षेत्रों के लिए रात दिन यात्री बसें व भारवाहक वाहन के अलावा छोटे वाहन दौड़ते रहते है दूसरी तरफ यहां पर कुमाऊं का सबसे बड़ा चिकित्सालय होने से अस्पताल में पैदल लोगों की भीड़ के अलावा दोपहिया व तिपहिया वाहनों से सड़क पार कर पाना दूभर हो गया है।

आको बता दें कि मार्ग के दोनेा तरफ वाहनों की अवैध पार्किग से हर रोज लोग चोटिल हो रहे है क्योकि सड़क पर वाहनों की भीड़ दोनों तरफ पार्किग आखिर लोग पैदल चले भी तो किधर से चले मित्र पुलिस डंडा लिए तमाशा देखती रहती है। कई बार अस्पताल प्रशासन ने इस अवैध पार्किग को लेकर पुलिस व स्थानीय प्रशासन को अवगत कराते हुए सहयोग की कामना की है कि सड़क में पार्किग से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है फिर भी पुलिस प्रशासन इसे जायज मान रही है आखिर क्यों?जिला ,स्थानीय प्रशासन व पुलिस के बड़े अधिकारी भी इसे देखकर मुॅह मोड़ लेते है ।ैपुलिस ,कई बार लोक निमार्ण विभाग ने अतिक्रमण हटाने के लिए नगर मजिस्ट्रेट , उपजिलाधिकारी व पुलिस से सहायता मांगी लेकिन किसी ने भी लोक निमार्ण विभाग का साथ नहीं दिया । जाहिर है कि राजनेताओं व पुलिस की मिलीभगत से अतिक्रमण को बल मिल रहा है। ,प्रतिदिन सैंकड़ो वाहन इस मार्ग से गुजरते है जिसे काफि व्यस्तभरा मार्ग है ं। अस्पताल में आने वाले लोगों का पैदल रोड क्रोस करते है कई हादसे हो चुके है । अस्पताल के अधिकारियों ने कई बार पुलिस को लिखा है कि दोनों तरफ अतिक्रमण होने से दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ गई है लेकिन पुलिस ने फिर भी कोई कार्यवाही आजतक नहीं की । अगर सही मायने में देखा जाय तो कहीं भी अतिक्रमएा होता है तो अतिक्रमणकारियों को किसी न किसी राजनैतिक नेता व अधिकारीयों का संरक्षण होता है। अगर प्रशासन व पुलिस सख्ती से पेश आये तो कहीं भी अतिक्रमण हो ही नहीं सकता है। रामपुर रोड सुशीला तिवारी अस्पताल के पास अतिक्रमण के मामले में लोक निमार्ण विभाग हल्द्वानी निमार्ण खंड ने कई बार नगर मजिस्ट्रेट व पुलिस को पत्र भेजा लेकिन उन पत्रों पर किसी ने भी गौर नहीं किया । अधिशासी अभियंता लोक निमार्ण विभाग हल्द्वानी का कहना है कि बिना पुलिस बल के यह अतिक्रमण हट पाना मुशकिल है।

You cannot copy content of this page