उपचुनाव मेंसीएम योगी व राजनाथ के साथ प्रचार करेंगे केंद्र व यूपी के 24 मंत्री
लखनऊ । रामपुर और आजमगढ़ की दो लोकसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री प्रदेश सरकार के मंत्री और संगठन पदाधिकारी लगाए
वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 75 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य तय कर चुकी भारतीय जनता पार्टी एक-एक सीट को लेकर गंभीर है। अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि रामपुर और आजमगढ़ की दो लोकसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में भी पूरी ताकत झोंकने के लिए कमर कस ली है। कुल 40 स्टार प्रचारक बनाए गए हैं, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद और संगठन पदाधिकारी लगाए गए हैं।