विकास के नायक विधायक सुरेश गढ़िया को कपकोट की जनता का आर्शीवाद मिला

ख़बर शेयर करें

कपकोट । (गजेन्द्र सिंह कपकोटी )। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कपकोट से चुनाव जीतने वाले युवा, कर्मठ विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि भाजपा जिस तरह से केंद्र और राज्य में लगातार विकास का कार्य कर रही है उसी का नतीजा है कि पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है विधान सभा क्षेत्र का विकास निरतंर आगे बढ़ रहा है। बीजेपी हमेशा सोच समझकर निर्णय लेती है जिसका परिणाम आने वाले चुनाव में मिलने वाली जीत है ।
कपकोट विधान सभा काफि दुर्गम व विकास से काफि दूर था लेकिन युवा विधायक सुरेश गढ़िया के इस विधान सभा से विधायक चुने गये चुनाव के वक्त क्षेत्र की जनता को काफि उम्मीदे थी कि क्षेत्र की जटिल समस्याओं का निदान व विकास होगा । क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जो उम्मीदें हमने चुनाव के वक्त रखी हुई थी वे अब साकार होते जा रही है।
कपकोट की जनता को सबसे बड़ी समस्या स्वास्थ सुविधा को लेकर थी, पूर्व में लोगों को मामूली परीक्षण के लिए बागेश्वर जाना पड़ता था लेकिन अब यहां पर सभी परीक्षण के अलावा अल्ट्रासाउडं तक सुविधा लोगों को मिल रही है। पहिले कपकोट समुदायिक स्वास्थ केन्द्र में चिकित्सको का अकाल था अब मानको के अनुसार पूरा स्टाप उपलब्ध है। अब किसी मरीज को बागेश्वर का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है।
इसके अलावा सड़को के नवनिमार्ण से लेकर पुराने मोटर मार्गो के मरम्मत के लिए संबधित विभाग के अधिकारियों से हर वक्त संपर्क बनाए रखने से क्षेत्र की जनता को असुविधा से निजात मिल रही है यही कि बरसात में जो भी मार्ग बंद हो भी जाती है तो तुरंत जेसीबी से मलावा हटा दिया जाता है। क्षेत्रीय स्तर की समस्याओं का निस्तारण स्थल पर ही निस्तारण किये जाने से लोगों को काफि राहत मिल रही है। अधिकरियों के दफ्तरों के चक्कर काटने से निजात मिल रही है।
शिक्षा के क्षेत्र में अब कपकोट विधान सभा निरंतर प्रगति के पथ पर है । आर्दश राजकीय स्कूल प्रदेशभर में प्रथम स्थान पर है। यहां से सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, केन्द्रीय नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
़सुरेश गढ़िया विधायक कपकोट ने बताया कि मेरा लक्ष्य केवल जनसेवा व क्षेत्र का विकास सर्वपरि है।
वर्षो पूराना मुवावजा उत्तरोड़ा-लीती मोटर मार्ग में लोगों की नाप खेत कटे थे जिसे प्रभावित लोगों को मुवावजा नहीं मिल पा रहा था सुरेश गढ़िया ने एक सप्ताह में ही 12,87045 रूपये का मुवावजा 45 लोगों को चैक से दिलाया जिसे क्षेत्र के लोगों ने काफि सराहना की कहा कि सुरेश गढ़िया विकास के नायक है।
वही अब केदारेश्वर बगड़ मिनी स्टेडियम बन गया है। जिसमें यहां के खेल युवा प्रमियों को खेल क्षेत्र में देश में अपनी प्रतिभा दिखाकर क्षेत्र का नाम रोशन कर पायेगें । आने चाले समय में कपकोट विधान सभा प्रदेभर में सबसे प्रथम स्थान पर उभरकर आ रहा है।

You cannot copy content of this page