दुलम व पन्द्रहपाली के ग्रामीणों ने दी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी
बागेश्वर। दो सूत्री मांगों के लिए दुलम के ग्रामीण रविवार को 12वें दिन भी क्रमिक अनशन पर डटे रहे। ग्रामीणों ने संचार और सड़क सुविधा की मांग पूरी न होने पर आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है।
गांव में संचार सुविधा का लाभ दिलाने और दुलम-ठांगधार मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए दुलम के ग्रामीण 20 अक्तूबर से भुल्यूड़ा में क्रमिक अनशन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन पर गांव की प्रमुख समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि गांव के लोगों को मोबाइल फोन पर बात करने के लिए दो किमी दूर जाना पड़ता है। गांव में तीन वर्ष पहले लगा मोबाइल टावर शोपीस बन गया है। संचार सुविधा के लिए पहले ज्ञापन दिए, धरना-प्रदर्शन भी किया, लेकिन समस्या का निदान नहीं हो सका। आक्रोशित ग्रामीणों ने मांग पूरी होने तक आंदोलन पर डटे रहने की चेतावनी दी। रविवार को अनशन में दरबान सिंह, बलवंत सिंह, पूरन सिंह, प्रमोद सिंह बैठे।
वहीं लाहौर घाटी पन्द्रहपाली के ग्रामीणों ने भी 2022 के विधान सभा चुनाव का बहिष्कार किया है । ग्रामीणों का कहना है पिछले चार साल से लगातार डबल इंजन सरकार के सांसद व विधायक से मोबाइल टावर के लिए संपर्क करते रहे है केवल झूठे आश्वासन मिलते रहे है।कोरानाकाल में बच्चों की आंनलाइन पढ़ाई चल रही थी तब छोटे बच्चों को तीन किलोमीटर दूर पहाड़ी में जाकर नेटर्वक कनेक्टीविटी मिलती है ऐसे में सभी ग्रामीण परेशान है ।गांव में संचार सुविधा का लाभ सासंद की मेहबानी से इस घाटी में किसी को नसीब नहीं हुआ है।