तेंदुए के आंतक से ग्रामीणों का जीना हुआ मुहाल ,दो महिलाओं को बनाया निवाला एक महिला से साहस दिखाकर दराती से वार करके भगा दिया
भीमताल व धारी विकास खंड के ग्रामीणों का बाहर निकलना हुआ दूभर सुबह से शाम तक घरों में कैद होकर रह गये ।
वन विभाग आराम फरमा रही है डीएफओ ने कहा हमें क्या करना है जो जंगल में घुसेगा वह तो मारा ही जायेगा हम कोई एक्शन नहीं लेगें
भीमताल । भीमताल विकासखंड के साथ धारी विकासखंड में भी तेंदुओं का आतंक बना हुआ है।
शनिवार को धारी की ग्राम पंचायत दुदुली के तोक बैड़ा गांव में शनिवार सुबह 9.30 बजे खेत में चारा काट रही उर्मिला देवी पत्नी नवीन चंद्र पर तेंदुए ने हमला कर दिया। उर्मिला ने दरांती से तेंदुए पर वार कर दिया जिससे वह जंगल में भाग गया। उर्मिला के पैर पर तेंदुए के पंजे के हल्के निशान आए हैं। इस बीच महिला की साथ चारा काट रहीं महिलाओं ने शोर मचाया तो परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने बताया कि महिला के साहस से तेंदुआ हमला नहीं कर पाया। तेंदुआ पूर्व में भी बुजुर्ग महिला को घायल कर चुका है। साथ ही बृहस्पतिवार को गांव से लगे मलुवाताल के कसाइल गांव की इंद्रा देवी को मार डाला। शर्मा ने कहा कि वन विभाग की लापरवाही और तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने से तेंदुआ लगातार ग्रामीणों पर हमला कर रहा है।
भीमताल ब्लॉक के ग्रामीणों ने दावा किया है कि ग्राम पंचायत मलुवाताल के तोक कसाइल में इंद्रा देवी और शनिवार को पिनरों के डोब गांव निवासी पुष्पा देवी पर हमला तेंदुओं ने नहीं, बल्कि बाघ ने किया है। ग्रामीणों ने वन विभाग को दिए अपने बयान में बाघ के हमले से ही दोनों महिलाओं की मौत होने की बात कही है। ग्रामीणों के बातों के आधार पर वन विभाग भी क्षेत्र में बाघ के होने का अंदेशा जता रहा है। इसके लिए पदचिन्ह लेकर जांच की जा रही है।दोनों महिलाओं को एक ही तेंदुए ने मारामलुवाताल और पिनरों में दो महिलाओं को मौत के घाट उतारने वाले तेंदुए के एक ही होने का अंदेशा जताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मलुवाताल और पिनरों के गांव आगे जाकर आपस में जुड़ जाते हैं। ऐसे में दोनों महिलाओं को एक ही तेंदुए या बाघ ने मारा होगा।
इंद्रा देवी का अंतिम संस्कार
भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत मलुवाताल के तोक कसाइल गांव की इंद्रा देवी की बृहस्पतिवार को तेंदुए के हमले से मौत हो गई थी। शनिवार को गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह गंगोला ने बताया कि महिला की मौत के बाद से परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।
भीमताल ब्लॉक में दो महिलाओं की मौत तेंदुओं के हमले होने के चलते जनप्रतिनिधियों में रोष है। भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट और जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया ने कहा कि वन विभाग की लापरवाही के चलते दो महिलाओं की मौत हुई है। गांव में तेंदुए दिखाई देने की सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पिंजरा लगाकर तेंदुए को नहीं पकड़ा गया तो रविवार से आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा।