बागेश्वर की सभी सड़के बंद होने से ग्रामीण परेशान
बागेश्वर। कपकोट तहसील क्षेत्र में बारिश के दौरान भूस्खलन के कारण बंद तीन सड़कों पर यातायात अभी तक सुचारू नहीं हो सका है। सड़कों के बंद होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
23 जून को बंद हुई काफलीकमेड़ा सड़क अब तक नहीं खुल सकी है। हर साल मानसून काल में सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आने से परेशानी रहती है। इस साल भी करीब 700 मीटर क्षेत्र अति संवेदनशील होने से सड़क को खोलने का काम शुरू नहीं किया गया है। विभाग ने सितंबर में ही सड़क को खोलने की बात कही है।