उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या 80 लाख पहुंची ,वोटर लिस्ट जारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून, राज्य में कुल मतदाता संख्या 79.39 लाख तक पहुंच गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची जारी करते हुए इस पर 30 नवंबर तक दावे आपत्तियां मांगी हैं। अंतिम वोटर लिस्ट पांच जनवरी को जारी की जाएगी।

उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने मंगलवार को विधिवत वोटर लिस्ट जारी की। उन्होंने बताया कि राज्य में वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम आठ अगस्त से शुरू किया था, जो 30 अक्तूबर तक चला। इस प्रक्रिया में जहां नए नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए, वहीं मृत या एक से अधिक जगह मतदाता बने लोगों के नाम हटाए भी गए। इस दौरान 1,32, 291 नए नाम वोटर लिस्ट में जुड़े, जबकि 1,01,483 के नाम हटाए गए हैं। इस तरह पिछले साल की वोटर लिस्ट में कुल 30,808 मतदाता और बढ़ गए हैं।

सौजन्या ने बताया कि नई वोटर लिस्ट आयोग की वेबसाइट के साथ ही सभी बीएलओ को दे दी गई है। हालांकि मतदाता बनने के लिए आवेदन इसके बाद भी चुनाव नोटिफिकेशन के तिथि तक किया जा सकता है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि वोटर लिस्ट एक जनवरी 2022 के आधार पर तैयार की गई है, जिन युवाओं की उम्र 18 साल पूरी हो चुकी है, वो बीएलओ से मिलकर या वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। चुनाव प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी बेहद जरूरी है।

You cannot copy content of this page