विलंब शुल्क माफ, जल संस्थान फिर भी वसूल रहा है

ख़बर शेयर करें

उत्तराकाशी । पेयजल बिलों में विलंब शुल्क माफी के बाद भी जल संस्थान उपभोक्ताओं से विलंब शुल्क ले रहा है। उपभोक्ताओं के नाराजगी जताने पर विलंब शुल्क को भविष्य के बिलों में समायोजित करने की बात कही जा रही है।

राज्य सरकार की ओर से पानी व सीवर के बिलों में दिसंबर 2021 तक विलंब शुल्क में छूट प्रदान की गई थी। शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में विलंब शुल्क छूट 31 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दी गई है। बावजूद इसके उत्तरकाशी जल संस्थान उपभोक्ताओं से विलंब शुल्क वसूल रहा है। उपभोक्ता गोविंद चौतन्य ने बताया कि उनके पेयजल बिल में 3742 रुपये विलंब शुल्क था लेकिन जब वह बिल जमा कराने गए तो जल संस्थान के कर्मियों ने पूरा बिल भरने की बात कही। पूछे जाने पर जल संस्थान के कर्मियों ने छूट के संबंध में कोई शासनादेश न होने की बात कही।

गोविंद चौतन्य ने कहा कि जल संस्थान ने पूरा बिल न भरने की दशा में कनेक्शन काटने की चेतावनी भी दी। मजबूरन उन्हें उधार लेकर बिल भरना पड़ा। अब जल संस्थान विलंब शुल्क को भविष्य के बिलों में समायोजित करने की बात कह रहा है।

अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने कहा कि जो उपभोक्ता विलंब शुल्क के साथ बिल जमा कर चुके हैं उनका बिल भविष्य के बिलों में समायोजित कर लिया जाएगा। नए बिलों में विलंब शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

You cannot copy content of this page