जल निगम बंद मुख्य गेट नहीं खोलने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी, लोगों ने अधीक्षण अभियंता पर लगाये कई भ्रष्टाचार के आरोप
अल्मोड़ा । सरकारी की आली तक स्वीकृत सड़क का निर्माण नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने डीएम विनीत तोमर को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि सड़क तो नहीं बनी लेकिन पेयजल निगम ने अपने मुख्य गेट में ताला जड़कर 300 से अधिक की आबादी का आवागमन बंद कर दिया है। चेतावनी दी कि एक सप्ताह के भीतर अगर गेट का ताला नहीं खुला तो आंदोलन किया जाएगा। इसके अलावा वर्तमान अधीक्षण अभियंता पर कई भ्रष्टाचार के आरोप भी लगा दिए कहा कि अधीक्षण अभियंता ने अपने पद की पर रहते सरकारी धन का दुरूपयोग किया है ।
आपको बता दें कि सीएम की घोषणा के बाद सड़क नहीं बनने और पेयजल निगम की ओर से आवाजाही का मुख्य मार्ग बंद होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। उन्होंने बताया कि मुख्य गेट से लोग आवाजाही करते आ रहे हैं जिसे पेयजल निगम ने सड़क की मरम्मत कार्य करने के बहाने बंद कर दिया है। लोगों का मुख्य सड़क तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर गेट नहीं खुलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र बाराकोटी, विमला बाराकोटी, हरीश आर्या, कृपाल राम, रेवती देवी, सुनीता आर्या आदि शामिल रहे।