उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, 5 जिलों में बारिश व बर्फबारी की संभावना
देहरादून । उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। पहाड़ों में हो रही बारिश-बर्फबारी से निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
राज्य के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें भी बढ़ेंगी। यहां भी आज बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिले को छोड़कर उत्तराखंड के शेष सभी जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश में आज के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों ने बर्फबारी से सड़कों के अवरुद्ध होने, बिजली, दूरसंचार सेवाएं प्रभावित होने या नुकसान का अंदेशा जताते हुए जिलों को सतर्क किया है। मंगलवार को भी प्रदेशभर में मौसम खराब बना रहेगा। 6 दिसंबर को पर्वतीय इलाकों में बारिश और 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग ने बर्फबारी को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। 7 दिसंबर के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है, सतर्क रहें।