ये कैसी व्यवस्था ? चुनाव के बाट भी केमू और रोडवेज बसों की व्यवस्था नहीं हुई

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर। लोकसभा चुनाव बीतने के बावजूद कई बसों का संचालन शुरू नहीं हो सका है। दूरस्थ क्षेत्रों में चुनाव ड्यूटी पर लगी बसों के अब तक नहीं लौटने से लंबी दूरी के यात्रियों को दिक्कत हो रही है। शनिवार को केमू की 14 बसों का संचालन हुआ, जबकि रोडवेज डिपो से मात्र एक ही बस सेवा संचालित हो रही है।
जिले के केमू स्टेशन से हल्द्वानी, पिथौरागढ़, रामनगर आदि क्षेत्रों के लिए 26 बस चलती हैं। मतदान के एक दिन पहले से बसों का संचालन बाधित हो गया था। मतदान के दूसरे दिन केमू स्टेशन से हल्द्वानी के लिए 19 के सापेक्ष 11 बसें चलीं। पिथौरागढ़ रूट की दो में से एक बस चली। एक बस बनकोट को चली। रामनगर रूट की तीन और हल्द्वानी को जाने वाली आठ बसों का संचालन नहीं हुआ। वहीं रोडवेज की आठ बसों के चुनाव ड्यूटी पर जाने से दिल्ली रूट की बसों का संचालन ठप है। केवल बरेली-बागेश्वर बस सेवा ही डिपो से चल रही है।

You cannot copy content of this page