ऐसे मंत्री से जनता को क्या मिला ,असों गांव में एक नौले से पानी जुटा रही 1500 की आबादी
बागेश्वर। विधानसभा क्षेत्र धूराफाट क्षेत्र में पेयजल समस्या थमने का नाम नहीं ले रही है। चंदन राम दास विधायक से कैबिनेट मंत्री बने क्षेत्र की जनता को आश्वस्त हुई कि क्षेत्र का विकास होगालेकिन ऐसा नहीं देखने को नहीं मिला ।
क्षेत्र के 10 ग्राम पंचायतों में पेयजल संकट बना हुआ है। असों गांव में सबसे अधिक परेशानी हो रही है। गांव की करीब 1500 की आबादी एकमात्र पेयजल स्रोत नौले पानी जुटा रही है। ग्रामीणों को नौले से घर तक करीब एक किमी दूर पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पानी जुटाने के चलते परेशान हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने विभाग से जल्द पेयजल समस्या का निदान करने की मांग की है।