उत्तराखंड में अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम

ख़बर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों धूप खिली है। सुबह और शाम के वक्त ठंडक बरकरार है, लेकिन दिन में तपिश बढ़ने से लोगों को ठंड से खासी राहत मिली है। मंगलवार को मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहा, हालांकि ऊंची चोटियों पर हिमपात के बाद ठिठुरन बढ़ गई। बुधवार को भी कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं बादल छाए रहे और हल्की बारिश भी हुई। गढ़वाल समेत दूसरे मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। ठंड अब कम हो गई है, लेकिन मौसम के लिहाज से अगले कुछ दिन मुश्किलभरे रह सकते हैं। मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में अगले 5 दिनों तक तेज बारिश का अनुमान जताया है। इसे लेकर चेतावनी भी जारी की गई है। जिन राज्यों लिए अलर्ट जारी हुआ है। उनमें सिक्किम, झारखंड, उड़ीसा, मध्य प्रदेश ,बिहार, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य शामिल हैं। यहां बारिश की संभावना जताई गई है।

You cannot copy content of this page