खुले बाजार में गेहूं का भाव 2600 रुपये क्विंटल पहुंचा
रुद्रपुर। जिले में गेहूं की लगभग 60 प्रतिशत गेहूं की फसल की कटाई हो चुकी है, लेकिन अभी तक जिले गेहूं की सरकारी खरीद के लिए खोले गए 168 क्रय केंद्रों पर सिर्फ 15 क्विंटल खरीद हुई है। खुले बाजार में गेहूं का भाव सरकारी मूल्य से अधिक मिलने के कारण किसान अपना गेहूं आढ़तियों, टीडीसी व सीड प्लाटों को बेच रहे हैं। कुछ वैरायटी का गेहूं खुले बाजार में 2700 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। कुछ जानकार बताते हैं कि रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते भी इस बार गेहूं का खुले बाजार में भाव तेज है।
रबी विपणन सत्र 2023-24 के लिए सरकार ने गेहूं की एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) 2125 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया है, लेकिन मंडियों के आढ़ती किसानों का गेहूं एमएसपी से भी ऊंची दरों पर खरीद रहे हैं। इसके अलावा टीडीसी ने भी एक मुश्त गेहूं 2375 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदने की घोषणा की है। सीड प्लाटों में भी गेहूं 2300 से 2400 रुपये प्रति क्विंटल तक खरीदा जा रहा है। जिस कारण सरकारी क्रय केंद्रों पर किसान अपना गेहूं बेचने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। अभी काशीपुर मंडी समिति में सिर्फ 15 क्विंटल गेहूं खरीद हुई है।