डायबिटीज़ गंभीर बीमारी कब होती है
दुनियाभर में बहुत से लोग पीड़ित हैं। ये डायबिटीज का सबसे गंभीर प्रकार है जिसमें कि हमारा इम्यून सिस्टम, शरीर में इंसुलिन बनाने वाले अंग पैनक्रियाज पर हमला कर देता है और उसके सारे सेल्स को नष्ट कर देता है। इस स्थिति में आपका शरीर शुगर पचा नहीं पाता और आप टाइप 1 डायबिटीज के शिकार हो जाते हैं। टाइप 1 डायबिटीज में लोगों को बाहर इंसुलिन लेने की जरूरत पड़ती है और ज्यादातर लोग इसमें इंसुलिन इंजेक्शन (insulin injection) और इंसुलिन पंप (insulin pump) की मदद लेते हैं। इसमें आपको हर बार खाने से पहले इंसुलिन लेता पड़ता है। साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना पड़ता है कहीं आपका शुगर लेवल बहुत कम ना हो जाए और आप हाइपोग्लाइसीमिया (hypoglycemia) के शिकार ना हो जाए। इन तमाम स्थितियों से हर टाइप 1 डायबिटीज के मरीज को गुजरना पड़ता है। उनका जीवन इंसुलिन इंजेक्शन और इंसुलिन पंप के इर्द-गिर्द घूमता रहता है। इन्हीं चीजों को बखूबी मैनेज करते हुए, टाइप 1 डायबिटीज के साथ जिंदादिली से जीवन जी रही हैं,