जब सरकार विकास कार्यो की अनदेखी कर रही है तो विधायक गए न्यायालय की शरण में
अल्मोड़ा। विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि सरकार विकास के दावे कर रही है लेकिन ये दावे धरातल पर बेअसर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सड़कों को सुधारने का काम नहीं कर रही है और उन्हें मजबूरन न्यायालय की शरण में जाना पड़ा है।निमार्ण विभाग के अधिकारी न जनता की सुन रहे है न जनप्रतिनिधि की । भाजपा की सरकार ने उन्हें खुली छूट दे रखी है । जनता के धन की लूट मची हुई है I
शुक्रवार को विधायक तिवारी ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि कांग्रेस के शासन में धार की तूनी से एनडीटी तक सड़क का निर्माण किया गया था। पेजयल निगम ने लाइन बिछाने के लिए सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी गई। इस पर पैदल आवाजाही मुश्किल हो रही है। सड़क सुधारीकरण के लिए कई बार विभाग और सरकार से पत्राचार किया गया लेकिन नतीजा शून्य रहा है
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार उनके विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी कर रही है। उन्हें न्यायालय में जनहित याचिका दायर करनी पड़ी। जनता की अनदेखी वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। क्षेत्र के विकास के लिए जो उचित होगा, इससे पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, महिला जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, जिला महामंत्री संगठन त्रिलोचन जोशी आदि मौजूद रहे।