कब एक्सपायर हो जाती है शराब? सीलबंद या खुली कितने दिनों तक रखी जा सकती है बॉटल

- व्हिस्की खुलने के बाद 1-2 साल तक पी सकते हैं
- रम की खुली बॉटल 6 महीने तक चलती है
- बीयर खुलने के बाद 1-2 दिन में पीना बेहतर है
सुना जाता है कि शराब जितनी पुरानी होती है उतनी ही जायकेदार होती जाती है. लेकिन अब जागरूक लोग हर चीज की एक्पायरी डेट देखने खोजने लगे हैं. तो ये सवाल भी अक्सर उठता रहता है कि घर में रखी शराब कब तक खराब नहीं होती. खास तौर से अगर बॉटल खुली हो. बंद बॉटल के बारे में भी जानकार अपनी-अपनी राय रखते हैं. अब तो इसके जवाब के लिए लोग एआई से भी सवाल पूछ सकते हैं और पूछते भी हैं. शराब बहुतों के लिए अदब या तहजीब का भी मसला रही है. लिहाजा एआई से ज्यादा रोचक राय इस पर मशहूर शायर राहत इंदौरी की है. वैसे भी माना जाता है कि शायर और शराब के बीच मोहब्बत का रिश्ता होता है.