बागेश्वर नगर को आखिर जाम से कब मिलेगी निजात,पुलिस बेबस

ख़बर शेयर करें

ंिपडारी मोटर मार्ग में सबसे अधिक जाम की स्थिति बनी रही। इसके अलावा तहसील रोड पर भी पल-पल जाम लगा। यहां की पुलिस पूरी तरह से नाकाम हो चुकि है। वही जिला प्रशासन व पुलिस जाम से निपटने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बना सकी है। बाइपास का प्रयोग कम हो रहा है। द्यांगण-आरे बाइपास की स्थिति खराब बनी हुई है। एसबीआई तिराहे, माल रोड, सरयू पुल वाली सड़क पर सबसे अधिक जाम लगा। इससे पैदल चलने वालों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। आधी रोड अतिक्रमण से पटा हुआ है ऊपर से वाहन खड़े होने से ,पुलिस इन वाहनों को हटा पाने में नाकाम रहती है।

नगर की सकरी रोड ऊपर से दोनों तरफ अतिक्रमण , पुलिस की हिम्मत नहीं की अतिक्रमण हटानंे की , हर कोई नेता ,अगर पुलिस अपनी कार्यवाही करती है तो नेताओं का फोन आ जाता है कोई एक्शन नहीं लेना ं

बागेश्वर । अगर आप बागेश्वर नगर में प्रवेश कर रहे है तो जरा संभलकरर कहीं आप घंटो जाम में न फंस जाए। क्योंकि पुलिस हर तरफ से नाकाम हो चुकि है।
नगर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।पुलिस इस व्यवस्था को पटरी लाने के लिए नाकाम हो गई है। घेटो जाम में फसे रहने से लोग आखिर जाए तो कहां जाए । वही माल रोड पहिले से सकरी है। रोड के दोनो तरफ से अतिक्रमण ,ऊपर से लोगों ने किनारों में दुपहिए ,चौपहिए छोटे वाहन पार्किग की है पुलिस इन वाहनों को हटाने की हिम्मत नहीं होती है। पिंडारी मार्ग ,कांडा मार्ग गरूड़ मार्ग व ताकुला मार्ग को गुजरने वाले वाहन बागेश्वर नगर माल रोड से होकर सुबह से शाम तक सैंकड़ों छोटे बड़े वाहन गुजरते है। मार्ग इतना सकरा है कि दो वाहन बड़ी मुश्किल से गुजर पाते है।
बाजार में जाम लगने का मुख्य कारण है अतिक्रमण व मार्ग के किनारे खड़े वाहन अगर पुलिस सख्ती से पेंश जाए तो यानि कि मार्ग के किनारे खड़े वाहन व अतिक्रमण हटा दें तो कहीं पर भी जाम नहीं लगेगा ,लेकिन पुलिस इन्हें हटाने की हिम्मत ही नहीं है।
पुलिस व जिला प्रशासन जाम से निजात पाने के लिए एक रणनीति बनाये तभी जाम से निजात मिल पायेगी । आने वाले पर्यटक भी इस जाम से परेशान रहते है वे यहां की व्यवस्था परेशान दिखें । नगर में प्रवेश करते ही सकरी सडक़ों में अतिक्रमण से वाहन निकल पाना मुश्किल हो जाता है। घंटो जाम में फंसे रहने से वे सोचते है कि क्या सुना था क्या देख रहे है
माल रोड जो मुख्य मोटर मार्ग है वह तो अतिक्रमण की भेंट चढ़ गई है नगर में अतिक्रमणकारीयों के हौसले बुलदं है उनसे जिला प्रशासन हो या पुलिस प्रशासन हो किसी की हिम्मत नहीं कुछ कह पाने की इसी लिए नगर की दशा दिन प्रति-दिन बदतर होते जा रही है बड़े या छोटे वाहन हो नगर की सीमा पार करने में दो घंटे लग जाते है। पिडारी रोड के कठायतबाड़ा के पास आधी रोड अतिक्रमण की भेंट चढ़ गई वहां पर सुबह या फिर शाम हमेशा ही जाम रहता है। वहां पर मार्ग के दोनों तरफ से अवैध पार्किग हो जाने से वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है पुलिस को इस जाम से कोई लेना देना नहीं अगर कठायतबाड़ा पर दो घंटे तक जाम रहेगा तो पुलिस फिर भी वहां से अवैध पार्किग को हटाने की हिम्मत नहीं हो पाती है। अगर पुलिस सख्ती करने के लिए हिम्मत दिखाए , कानून के डंडे को हिलाए तो रोड में अतिक्रमण व किनारों में अवैध तरीके से खड़े किए वाहन हटे तो कहीं पर भी जाम लगने का सवाल ही नहीं होता यह सब पुलिस प्रशासन की कमियंा है। जिसका खामिजियां जनता भुगत रही है।

You cannot copy content of this page