मालती विहार की बदहाल रोड की आखिर कब सुध लेगा नगर निगम

ख़बर शेयर करें

पाईप लाईन बिछाने के नाम पर जेसीबी से खोद डाली पक्की रोड

पानी से भरे गड्डे ,किचड़ से भरी रोड में रोज चोटिल हो रहे लोग

नगर निगम की नाकामी से जनता भुगत रही है

हल्द्वानी I नगर निगम ने कालोनियों की रोडे पानी की पाईप लाईन बिछाने के नाम पर जेसीबी से खोद डाली, पिछले पांच महिने से खुदी हुई रोडे आजतक नहीं बन पायी है ,वरसात शुरू हो गई रोड में किचड़ से लोगों का अपने वाहन से चलना दूर की बात पैदल तक चलना दूभर हो गया है । कई बार लोग मेयर से मिले अपनी समस्या बताई कोई सुनने वाला ही नहीं है।
यहां बिठौरिया नं0 1 मालती विहार में जगह -जगह गहरे गड्डे ,पूरी रोड किचड़ से सनी हुई है । पूरी रोड में गहरे गड्डे ,किचड़ से कालोनी के लोगों का पैदल तक चलाना दूभर हो गया है ।आपको बता दें कि कल रात्री में एक स्कार्पियों यूके 04 एपी 7788 वरसात के पानी से भरा हुए गड्डे में फंस गई जिसके टायर किचड़ में पूरी तरह से डूब गये जिसके लिए क्रेन मॅंगवानी पड़ी तब जाकर गाड़ी निकल पाई ,कालोनी के लोगों का बाजार,ड्यूटी व बच्चों का स्कूल जाना दूभर हो गया है।

नगर निगमं आज बदहाली का प्रतीक बन चुका है। यहाँ की सड़कों का हाल देखकर लगता है मानो नगर निगम ने इस क्षेत्र को पूरी तरह नज़रअंदाज़ कर दिया हो। जिस लिंक रोड को लोगों की सुविधा के लिए बनाया जाना था, वह अधूरी छोड़ दी गई। आधे रास्ते तक ही काम हुआ और बाकी हिस्सा दलदल और कीचड़ में बदल गया। बरसात के दिनों में हालात और भी भयावह हो जाते हैं। गाड़ियाँ सड़कों में धँस जाती हैं, यहाँ तक कि लोगों को अपने वाहन निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ती है। सोचिए, जब बड़ी गाड़ियाँ इस स्थिति में फँस रही हैं तो पैदल चलने वाले, बुज़ुर्ग, महिलाएँ और बच्चे किस मुश्किल से गुजरते होंगे।
यह केवल एक सड़क की समस्या नहीं है, बल्कि यह आम जनता की सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा सवाल है। रोज़मर्रा की ज़िंदगी जीना यहाँ लोगों के लिए चुनौती बन चुका है। स्कूल जाने वाले बच्चे, दफ़्तर जाने वाले लोग और बीमारों को अस्पताल ले जाना तक मुश्किल है। नगर निगम की यह लापरवाही असहनीय है।

You cannot copy content of this page