आखिर बागेश्वर नगपालिका के लोगों को कब मिलेगी समस्याओं से निजात

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर ( नन्दा टाइम्स संवाददाता )नगरपालिका का विस्तारिकरण तो किया लेकिन ग्रामीण क्षेत्र से नगरपालिका में आ जाने से वह क्षेत्र गंदगी से भर गया है लोगों का जीना मुहाल हो गया है। नगर क्षेत्र के लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो पा रहा है । कूड़े के ढेर पड़े हुए है । कठायतबाड़ा व मंडलसेरा के निवासियों ने कहा कि इससे अच्छा तो जब हम ग्रामीण में थे तो सकुन से जी रहे थे, आस-पास कभी कूड़ा व गंदगी नहीं होती थी पहिले लोग अपने आस-पास खुद सुफाई करते थे कहीं भी गंदगी नहीं होने देते थे अब लोगों का कहना है कि नगरपालिका में आ गया है वहीं नगर पालिका के सफाई कमर््ाचारी करेगें ,पहिले पीने का पानी नसीब हो जाता था अब वह भी नहीं मिल रहा है यानि कि मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। लोगों ने कहा कि कोई काम नहीं हो पा रहे है कई बार नगरपालिका अध्श्क्ष से गुहार लगाई लेकिन ढाक के तीन पात कुछ भी नहीं हो पा रहा है । ऐसा लगता है कि पालिका अध्यक्ष को काम करने का तरीका नहीं है।
क्षेत्र की महिलाओं का आक्रोश बाहर फूटा तो वे समस्याओं को लेकर महिलाएं और सभासद पालिका धमक गए। उन्होंने बिजली, पानी, आवास, रास्ते पोल, नाली, जल स्त्रोतों का जीर्णाेद्वार, राशन कार्ड आदि को लेकर पालिकाध्यक्ष से चर्चा की। कहा कि समस्याओं का निदान करने में अधिकारी हीला-हवाली कर रहे हैं। यदि ऐसा ही चलता रहा तो आंदोलन की राह पर चलने को मजबूर होंगे।
सभासद नीमा दफौटी ने कहा कि स्ट्रीट लाइटें अभी कई स्थानों पर लगनी है। मोड़ों पर लाइटें नहीं होने से दुर्घटनाओं का भय बना हुआ है। बिजली विभाग से कई बार सड़े-गले पोल हटाने की मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। तमाम स्थानों पर बिजली के पोल और झूलते तार दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। यदि कभी बड़ी दुर्घटना हुई तो जिम्मेदार विभाग होगा। शहर के वार्डाे से हाइटेंशन लाइन गुजर रही है और उससे लोगों को खतरा बना हुआ है। बरसात का सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में करंट आदि फैलने की संभावना तेज हो गई है। सैम मंदिर वार्ड के सभासद नीमा डयारकोटी ने कहा कि उनके यहां रास्तों में जलसंस्थान ने पाइप लाइन बिछा दी है। चलने में लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। रास्तों की स्थिति भी ठीक नहीं है। विद्युत पोल दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। इसके अलावा तमाम महिलाएं पालिकाध्यक्ष से मिली। उन्होंने आवास योजना के तहत लाभ नहीं मिलने की शिकायत की। नई बस्ती से आई महिलाओं ने कहा कि आवास योजना में उनका नंबर पहला था, लेकिन अभी तक लाभ नहीं मिल सका है। । एनएच पर नालियों का निर्माण नहीं करने का आरोप भी लगाया गया। मंडलसेरा में पानी की दिक्कत को लेकर सभासद कैलाश राम ने शिकायत की। कहा कि दो सप्ताह बाद पानी आया और वह भी गंदा।

You cannot copy content of this page