मरने का बाद इंसान कहां जाता है? उसको क्या दिखाई देता है? 5000 मरीजों पर रिसर्च करने वाले डॉक्टर ने खोला राज
क्या मौत के बाद भी कोई जिंदगी होती है? यह सवाल कभी न कभी तो हर किसी के मन में आता है. ज्यादातर लोग यह मानते हैं कि मरने के बाद इंसान के कर्मों का हिसाब होता है, जिसके बाद यह तय होता है कि उसे स्वर्ग में जाना है या नर्क में. एक डॉक्टर जेफरी लॉन्ग ने श्नियर डेथ एक्सपीरियंस से जुड़े कई राज खोले हैं. लॉन्ग ने यह दावा भी किया है कि उन्होंने इस तरह के 5000 से ज्यादा केस पर रिसर्च की है. अपने अनुभवों के आधार पर जेफरी लॉन्ग ने कहा कि मौत के बाद भी एक जिंदगी होती है.
उन्होंने नियर डेथ एक्सपीरियंस से जुड़े मामलों पर रिसर्च करते हुए साल 1998 में नियर डेथ एक्सपीरियंस रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की थी. डॉ. लॉन्ग के रिसर्च से यह संकेत मिलते हैं कि नियर डेथ एक्सपीरियंस के दौरान जब कोई व्यक्ति मौत की आगोश में जाता है, तो भी वह भावनाएं महसूस करता है और दूसरों की बातचीत को सुनता है. उन्होंने एक उदाहरण देकर बताया कि एक महिला अपना शरीर छोड़ चुकी थी, तो भी वह बहुत कुछ महसूस कर रही थी. जेफरी ने बताया कि लगभग 45 प्रतिशत मरीज एनडीई के दौरान मौत के बाद भी चीजें महसूस करते रहते हैं, सुनते और देखते रहते हैं.
शांति और सुकून महसूस करते हैं लोग
मौत के नजदीक जाने वाले लोगों ने महसूस किया कि उन्हें मौत के बाद एक सुरंग से ले जाया जाता है. इस दौरान उन्हें एक रोशनी भी दिखाई देती है. कई लोगों ने अपने प्रिय मृत लोगों से या पालतू जानवरों से मिलने की भी बात भी कही और यह भी बताया कि मरने के बाद काफी शांति और सुकून महसूस होता है. नियर डेथ एक्सपीरियंस से जुड़े केस में वह लोग शामिल हैं, जो या तो कोमा में है या फिर क्लिनिकली डेड घोषित कर दिए गए हैं. यानी ऐसे लोगों की दिल की धड़कन रुक जाती है. लेकिन वे फिर भी सुनते, देखते और भावनाओं को महसूस करते हैं और बाकी लोगों से बातचीत करते हैं.
लोगों ने बताया अपना नियर डेथ एक्सपीरियंस
डॉक्टर जेफरी लॉन्ग ने जब नियर डेथ एक्सपीरियंस रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की थी, तब ऐसे लोगों के अनुभव इकट्ठे करने शुरू कर दिए थे, जिन्होंने नियर डेथ एक्सपीरियंस को फील किया है. उन्होंने बताया कि हर किसी का नियर डेथ एक्सपीरियंस अलग-अलग था. मौत को लेकर किसी का एक जैसा अनुभव नहीं था. आपको बता दें कि नियर डेथ एक्सपीरियंस में व्यक्ति की चेतना उसके शरीर से अलग हो जाती है. ऐसी स्थिति में व्यक्ति यह सुन और देख सकता है कि उसके आसपास क्या हो रहा है. कुछ लोगों ने यह भी कहा कि वे दूसरे लोक में चले गए थे, जहां उनका स्वागत उनके ही मृत प्रियजनों ने किया. इस दौरान काफी शांति औक प्रेम जैसी भावना महसूस होती है. उन्हें ऐसा लगता है कि जैसे मौत के बाद मिलने वाला घर ही उनका असली घर है। सौजन्य एवीपी न्यूज