यूपी में योगी के खिलाफ कौन बना रहा है ?
लखनऊ ।उत्तर प्रदेश में 3000 के करीब सदस्यों वाली कार्यसमिति की बैठक रविवार को हुई है. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश स्तर के सभी बड़े नेताओं के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. नड्डा ने तो हार के कारणों में प्रमुख रूप से संविधान के नाम पर भ्रम फैलाने की विपक्ष की कोशिश पर जोर दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हार के पीछे अति आत्मविश्वास की बात कही पर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ऐसी बात कह दी कि कई लोगों के मुंह के ताले खुल गए. इसके बाद बीजेपी की सबसे बड़ी बैठक में लोकसभा चुनावों में हार के कारणों की समीक्षा ब्लेम गेम में बदल गई. कई लोगों ने उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. बैठक में बढ़ती बगावती बयानबाजी के चलते योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर को विधायकों को नसीहत तक देनी पड़ गई. उन्होंने कहा- यह अनुशासनहीनता है. पार्टी ने सभी को मंच दिया है. सरकार के खिलाफ बोलना ठीक नहीं है. जाहिर ऐसे माहौल का मतलब है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं है. क्या बीजेपी कल्याण सिंह पार्ट-2 की ओर बढ़ रही है?
अगर यही हालात रहे तो 2027 भी हाथ से निकल सकता है.