भाजपा कारण बताएं, त्रिवेंद्र सिह रावत को सीएम पद से क्यों हटाया: हरीश रावत

ख़बर शेयर करें

डबल इंजन की सरकार होते हुए भी भाजपा ने उत्तराखंड की जनता के लिए शुरू से आज तक कुछ भी नहीं किया,केवल मुख्यमंत्री बदलने का काम किया ,और जनता को मंहगांई के बोझ के तले दबा दिया है। अब जनता भाजपा से त्रस्त है।

देहरादून । उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्वीकार किया कि कांग्रेस शासनकाल में विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री पद से इसलिए हटाया गया था कि वह आपदा नियंत्रण में विफल रहे थे। मगर मुख्यमंत्री के पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाया का कारण भाजपा जवाब दें।भाजपा के पास इसका कोई जबाब नहीं होगा । पांच साल पूरे हुए नहीं तीन मुख्यमंत्री बदल दिये हैं

ऋषिकेश में विचार मंथन शिविर के दौरान बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा से सवाल किया कि चार साल के कार्यकाल के बाद मुख्यमंत्री के पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत को क्यों हटाया गया। हमसे कोई पूछता है कि कांग्रेस सरकार में विजय बहुगुणा को क्यों हटाया गया था, कारण साफ था कि केदारनाथ आपदा के बाद आपदा प्रबंधन में वह फेल रहे थे। इसलिए मुख्यमंत्री को बदला गया। ऐसी ही त्रिवेंद्र रावत को हटाने का कारण बताने की हिम्मत भाजपा में क्यों नहीं है। भाजपा को केवल अपना हित सर्वोपरि है जनता के हित की बात वह नहीं सोचती।

You cannot copy content of this page