कोरोना वाइरस हाहाकारी तो कुंभ क्यों है जारी
महाकुंभ पर महाभारत ,अक्षाड़ों पर छिड़ा दंगल
हरिद्वार । दस से 17 अप्रैल के बीच कुंभ मेला क्षेत्र में दो लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच कराई गई। इनमें से 3400 लोग इस महामारी के शिकार निकले। अभी यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। यहां पर कोविड नियमों का उल्लंघन कर रहे इन्हें कोई रोक-टोक नहीं है।
सोशल मीडिया पर लोग कुंभ के दौरान सोशल डिस्घ्टेंसिंग का पालन न करने को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। स्वास्थ्यकर्मियों ने मेला क्षेत्र में 10 से 18 अप्रैल के बीच 2 लाख 50 हजार 720 कोविड जांच कीं, जिनमें से 3400 लोगों की रिपोर्ट में उनके महामारी से ग्रस्त होने की पुष्टि हुई।
हरिद्वार, टिहरी और ऋषिकेश सहित देहरादून जिले के विभिन्न भागों में 670 हेक्टेयर क्षेत्रफल में महाकुंभ क्षेत्र फैला हुआ है। सोमवार को सोमवती अमावस्या तथा बुधवार को मेष संक्रांति और बैसाखी के पर्व पर हुए दोनों शाही स्नानों में गंगा में डुबकी लगाने वाले 48.51 लाख श्रद्धालुओं में से ज्यादातर लोग बिना मास्क पहने और सामाजिक दूरी रखने जैसे कोविड से बचाव के नियमों का उल्लंघन करते नजर आए।
कोरोना जांच के लिए तैयार नहीं हुए साधु-संत
इस दौरान पुलिस हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड में समय की कमी के चलते अखाड़ों के साधुओं और संन्यासियों को कोविड से बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन करवाने में असफल रही। हालांकि, अखाड़ों सहित कुंभ क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जांच और टीकाकरण अभियान में अब आने वाले दिनों में तेजी आने की संभावना है।