पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से क्यों चुनाव हारे?
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से भितरघात के कारण चुनाव हारे। साथ ही भाजपा के बडे़ नेताओं के चहेतों का अपेक्षित सहयोग नहीं मिलना भी हार का बड़ा कारण रहा। पार्टी की ओर से कराई जा रही हार की समीक्षा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुलकर यह बात कही।
मंगलवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता बलवंत सिंह भौर्याल ने खटीमा में हार के कारण जानने के लिए मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, क्षेत्र प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक एवं चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक को गोपनीय रखा गया।
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की हार के लिए भितरघात को मुख्य कारण बताया। नेताओं ने भौर्याल से कहा कि, खटीमा में भितरघात धामी की हार का बड़ा कारण रहा। इसके अलावा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवादहीनता, चुनाव के दौरान बाहर से आए दायित्वधारियों में तालमेल का अभाव और राज्य भाजपा के बड़े स्तर के नेताओं के चहेतों की ओर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलना भी हार के मुख्य कारण रहे।