आखिर सरकार उद्यान विभाग में हुए घोटाले को क्यों दबाना चाहती है ? कहीं बड़ी मछलियां तो नहीं फंस रही है
घोटाले के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, झड़प हुई तो पुतला छीनकर ले गई पुलिस
इस प्रदेश का सबसे बड़ा दुर्भाग्य यही है कि जो भी राजनैतिक पार्टी सत्ता में आती है तो करोड़ों के घोटलो से लद जाती है मीडिया से प्रचार कराते है कि हम निष्पक्ष जांच करायेगें दोषियों को सजा दिलायेगें व वसूली भी करायेगें। 2001 से आजतक लगभग दो सौ से ज्यादा घोटाले हो चुके है जनता के करोड़ो रूपये नेताओं व अधिकारियों के जेबें गरम हुई है। आजतक किसी नेता को दोषी घोषित किया या फिर किसी नेता से वसूली हुई यह प्रदेश की जनता कह रही है। आज फिर धामी सरकार एक बड़े घोटाले को दबाना चाह रही है।
देहरादून । नैनीताल हाईकोर्ट की ओर से उद्यान विभाग में हुए घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश के बाद भी जांच न होने को लेकर कांग्रेस कार्यकताओं में आक्रोश है। सोमवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मसूरी में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का पुतला दहन का कार्यक्रम था। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी तो पुलिस ने उन्हें पुतला दहन से रोक दिया। इसे लेकर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हो गई। मामला ज्यादा बढ़ने पर पुलिस पुतला छीनकर ले साथ ले गई।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज बंद करने का काम कर रही। लोकतंत्र में भाजपा सरकार विरोध के तरीके को बंद कर रही है, जिसका जवाब आने वाले समय में जनता भाजपा को देगी। कहा कि भाजपा सरकार में उद्यान विभाग में बड़ा घोटाला हुआ, लेकिन सरकार जांच से घबरा रही है। आखिर सरकार किसको बचाने का काम कर रही?। जीरो टालरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार घोटालेबाजों के खिलाफ कार्रवाई आखिर क्यों नहीं कर रही है? कहा कि कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी।