भाजपा सरकार मेरे फोन टेप क्यों करा रही है , सरकार का और कोई काम नहीं है क्या ?ः प्रियंका
लखनऊ । यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले आरोपों का दौर शुरू हो गया है। अखिलेश यादव के बाद अब प्रियंका गांधी ने फोन टेप कराने का आरोप भाजपा सरकार पर लगाया है। प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार को घेरते हुए कहा कि उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट तक हैक किए गए हैं। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के पास कोई और काम नहीं है क्या?
इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी सरकार पर फोन टेप कराने का आरोप लगाया था- सपा नेताओं के घर इनकम टैक्स के छापे पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा था कि उन्हें डर लग रहा है कि कहीं यूपी में सपा की सरकार न बन जाए। इसलिए वे इनकम टैक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमारे फोन टेप हो रहे हैं। हमारे फोन सुने जा रहे हैं। सीएम खुद उसकी रिकॉर्डिंग सुनते हैं। जब-जब चुनाव होते हैं, भाजपा फोन रिकॉर्ड करती है। समाजवादी पार्टी के नेताओं के फोन टेप किए जा रहे हैं