पत्नी ने पति से मांगा तलाक, एक करोड़ रुपये की डिमांडप

रुद्रपुर ।कोतवाली इलाके की जैन कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी पर तलाक देने का दबाव बनाने और तलाक की एवज में एक करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है। पति बार-बार घर बसाने की कोशिश करता रहा, लेकिन पत्नी के परिजनों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। हमले में घायल बुजुर्ग ताऊ की मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जैन कॉलोनी निवासी अभिजीत सिंह की शादी 29 जनवरी 2014 को धौलपुर थाना गदरपुर निवासी मनप्रीत कौर चावला के साथ हुई थी। काफी प्रयास के बाद भी घर में कोई संतान पैदा नहीं हुई तो वर्ष 2024 को चिकित्सीय परीक्षण कराने पर खुद की कमी सामने आई तो उसने पत्नी से आईवीएफ तकनीक से संतान प्राप्ति का सुझाव दिया। तो पत्नी ने अभद्रता शुरू कर दी और फौजदारी की धमकी देने लगी।
बार-बार समझाने के बाद भी पत्नी ने तलाक देने का प्रस्ताव रखा और एक करोड़ रुपये देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोप था कि पत्नी बार-बार रिश्तेदारों सहित झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देनी लगी। पारिवारिक कलह को लेकर कई बार बिरादरी की पंचायत भी हुई। 27 जनवरी 2025 की शाम 6 बजे शारीरिक रूप से संतान प्राप्ति में असक्षम होने का ताना मारते हुए धमकी देती है कि दो दिन के अंदर एक करोड़ रुपये की व्यवस्था कर तलाक ले लो। 27 जनवरी को पत्नी अपने परिवार वालों के साथ आयी और धमकाना शुरू कर दिया। साथ ही रिश्तेदारों को मारने की धमकी भी दी।
बवाल होने की सूचना पर जब ताऊ गुरमीत सिंह का परिवार आया तो सनप्रीत चावला ने ताऊ के सिर पर रोडनुमा चीज से प्रहार कर दिया और वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गए और पत्नी घर से सारे जेवरात लेकर फरार हो गई। आनन-फानन में घायल ताऊ को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शिकायतकर्ता का कहना था कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।