उत्तराखंड में बिजली फिर देगी महंगाई का झटका?
उत्तराखंड में ऊर्जा निगम एक बार फिर बिजली के रेट बढ़ाने की पैरवी करने जा रहा है। इसके लिए निगम विद्युत नियामक आयोग को भेजने के लिए प्रस्ताव तैयार करने में जुट गया है। ऊर्जा निगम पूरे देश में बिजली संकट और बाजार से सस्ती बिजली उपलब्ध न होने को उत्तराखंड में दर बढ़ाने का आधार बना रहा है।
निगम का तर्क है कि 12 रुपये प्रति यूनिट बिजली खरीद का जनता को चार रुपये में दी जा रही है। इससे निगम पर प्रतिमाह 400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ रहा है। सूत्रों ने बताया कि यूपीसीएल ने विद्युत नियामक आयोग को भेजने के लिए रेट बढ़ाने का प्रस्ताव लगभग तैयार कर लिया है।