क्या इस बार होगा राहुल का राज तिलक, जोड़-तोड़ से बनवा पाएंगे खिचड़ी सरकार
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के बेहद आश्चर्यजनक नतीजों के बाद जोड़तोड़ की राजनीति शुरु हो चुकी है। सरकारी बनाने के लिए एनडीए के साथ-साथ विपक्ष भी पूरा जोर लगा रहा है ।
इस वर्ष फरवरी के शुरू में सांसद के आखिरी सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए अपनी सरकार की पुनः वापसी के साथ-साथ श्इस बार 400 पार का नारा दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया की उनकी पार्टी बीजेपी 370 सीट जीत सकती है, और उनके नेतृत्व में एनडीए गठबंधन 400 से अधिक सीट जीत सकता है। तब यह किसी ने सोचा भी नहीं था की राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में अपनी सीटों की संख्या 52 से बढ़ाकर 99 कर लेगी और इंडिया गठबंधन के घटक दल बीजेपी को बड़े राज्यों में कड़ी टक्कर दे कर 303 सांसदों की संख्या से 240 पर ला देंगे।
इंडिया अलायन्स बहुमत के 272 के आकड़े से दूर है और राहुल गांधी की कमज़ोर राहु में शनि की दशा उनकी कोई सहायता करती नहीं दिख रही। अगले कुछ महीनों में राहुल गांधी को कुछ नए कोर्ट केस का भी सामना करना पड़ सकता है चूंकि शनि उनकी कुंडली में शुक्र के नक्षत्र में है और शुक्र शनि के नक्षत्र में बैठे हुए हैं तो यह अति सूक्ष्म नक्षत्र परिवर्तन राजयोग उनको एक बड़ा जन नेता बनने का अवसर जल्द ही देगा।