मोटर मार्ग न बनने से भैरुचौबट्टा के ग्रामीणों का आक्रोश कलेक्ट्रेट में दिखा ,कहा पूरा क्षेत्र आगामी चुनाव का बहिष्कार करेगा
बागेश्वर। लम्बे समय से भाजपा के विधायक दाल -भात खाते रहे जनता की सुध लेना बंद कर दिया जिसे ग्रामीणों में भारी आक्रोश कलेक्ट्रेट में दिखाई दिया उनका कहना है कि इस मोटर मार्ग की स्वीकृति होने के बाबजूद भी आजतक नहीं बनी जिसे ग्रामीणों ने आगामी विधान सभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया ।
यहां पंतक्वैराली-गैराड़ मोटर मार्ग का भैरुचौबट्टा तक मिलान करने के लिए ग्रामीणों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। ग्रामीण पूरे दिन डीएम कार्यालय में धरने पर डटे रहे। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का काम शुरू न होने पर क्रमिक अनशन कर आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है।
भैरुचौबट्टा के ग्राम प्रधान नवीन कुमार ने बताया कि वर्ष 2004-05 में पंतक्वैराली, गैराड़, भैरुचौबट्टा के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से मोटर मार्ग की मांग की थी। शासन ने सड़क का निर्माण शुरू किया, लेकिन गैराड़ तक ही कटान किया गया। आगे के लिए सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं हो सका है।
कई बार शासन-प्रशासन को ज्ञापन दिया गया। इसके बावजूद भैरुचौबट्टा, बिलाड़ी, गैराड़ के कुछ तोकों की करीब 1200 की आबादी सड़क सुविधा से वंचित है।
मंगलवार को ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद पूरे दिन ग्रामीण धरने पर डटे रहे। कहा कि गांव की अनदेखी से लोग आक्रोशित हैं। अगर जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो क्षेत्रवासी आंदोलन करेंगे। इस मौके पर संजय धौनी, अनिल कुमार, महेश चंद्र, आनंद सिंह, अजय कुमार, चनर राम, नैनराम आदि रहे।