सीएम धामी के हल्द्वानी आने से आम जनता परेशान हुई ,गंभीर बीमार भी जाम में फंसे

एक घंटे से ज्यादा जाम में फंसे लोग ,यहां तक की पुलिस वाले पैदल भी चलने नहीं दे रहे है। गंभीर बीमार को अस्पताल तक नहीं पहुंचा पाए ये वीआईपी व पुलिस का जनता के प्रति अमानवी व्यौहार
ख़बर शेयर करें

आज करीब 2 बजे से पहिले ही सीएम धामी के हल्द्वानी पधारने पर पुलिस ने सड़क पर चलने वाले वाहनों को एक घंटे के लिए कैदकरके रख दिया चाहे कोई भी गंभीर बीमार को वाहन से अस्पताल पहुंचा रहा हो उसे भी आगे नहीं बढ़ने दिया ,किसी को जरूरी ट्रेन या गाड़ी पकड़नी है वह भी सड़क पर कैद हो गया अगर कोई अपनी समस्या पुलिस को बता रहा है तो उसे वर्दी का रौप दिखाकर मारने के लिए तैयार हो जा रहे थे वीआईपी पुलिस के लिए है जनता के लिए नहीं यह कोई नियम नहीं कि कोई वीआईपी गुजर रहा है तो गंभीर रूप से बीमार को रोक दिया जाय बल्कि उसकी पुलिस ने मदद करनी चाहिए ।

हल्द्वानी । विधानसभा चुनाव सर पर है ऐसे में वीआईपी लोगों का अब आना -जाना ज्यादा हो गया है ऐसे में जनता परेयाान हो चुकि है। वीआईपी टूर से शहर की जनता को जाम के संकट से परेशान होना पड़ रहा है। बीमार जाम में फंस जा रहे है वे समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे है।
गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी के आगमन पर भी ऐसा ही हुआ। सीएम, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल एमबी इंटर कॉलेज मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनके आने से करीब आधा घंटा पहले ही पुलिस ने वाहनों की आवाजाही रोक दी, इससे शहर में वाहनों के पहिए थम गए।
गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम की सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। कई जगहों पर रूट डायर्वजन किए गए थे। दोपहर करीब ढाई बजे मुख्यमंत्री का काफिला कालाढूंगी रोड से नैनीताल रोड की ओर रवाना हुआ तो पुलिस ने वाहनों की आवाजाही रोक दी। यहां तक कोतवाली के पीछे बद्रीपुरा वाली सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों को भी जगह-जगह रोक लिया गया। इस दौरान कोतवाली के ठीक सामने से मंगल पड़ाव, एसडीएम कोर्ट से तिकोनिया, कालूसिद्ध मंदिर से हीरानगर चौराहा और सिंधी चौराहा से रामपुर रोड पर वाहनों की लाइन लग गई। सीएम की फ्लीट गुजरने के बाद आवाजाही शुरू हुई, उसके बाद भी काफी देर तक लोग भीषण जाम से जूझते रहे।

You cannot copy content of this page