अपार जनसमर्थन मिलने से सुरेश गढ़िया ने लोगों का आर्शीवाद लिया ,कहा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित हूॅं
कपकोट । आज कपकोट में भारतीय जनता पार्टी के रीति नीतियों से प्रभावित होकर एवं विधायक प्रत्याशी सुरेश गढ़िया जी के समर्थन में कपकोट विधानसभा के ग्राम सभा किड़ई के ग्राम प्रधान श्रीमती धना चौहान जी ने भाजपा की सदस्यता ली। सुरेश गढ़िया के समर्थन में रोज दूसरे दल के लोग भाजपा की सदस्यता ले रहे है । कपकोट विधानसभा मैं खुद की तो कोई काबिलियत नही है, कोई राहुल तो कोई केजरीवाल जी का चेहरा लेकर जा रहा है। एक मात्र सुरेश गढ़िया हैं जो अपना चेहरा लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। यह जनता जानती है। पूरा दानपुर ,नाकुरी पट्टी के लोग लगातार भाजपा की सदस्यता ले रहे है ।
कपकोट विधान सभा के जागरूक लोगो का कहना है कि कांग्रेस पार्टी के बड़े दिग्गज नेता ही एक विधान सभा से दूसरे विधान सभा की ओर भाग रहे है उन्हें अपने पर ही भरोसा नहीं तो अन्य काग्रेसियों के क्या हाल होगें अगर माना एक विधान सभा से जीत भी जायेगें तो सरकार तो बनने वाली नहीं है तो ऐसे में क्षेत्र का विकास कैसे होगा आम जनता की समस्याएं धरी की धरी रह जायेगी ,उनका कहना है कि जिस पार्टी की सरकार बनने की उम्मीद है उसी पार्टी के प्रत्याशी को अपने क्षेत्र से विधान सभा भेजना है ताकि क्षेत्र का विकास ,आमजन की समस्याएं तो हल होगी । दुग नाकुरी के लोगों का कहना कि इस बार कपकोट विधान सभा क्षेत्र से स्थानीय व युवा प्रत्याशी चुनावी मैदान में है ं ऐसे युवा चेहरे को विधान सभा तक पहुंचाना क्षेत्र की जनता का काम है।