ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म फिर, मां ने बच्चे को अपनाने से किया इनकार

ख़बर शेयर करें

अलीगढ़ । एक मां ने जन्म देने के चंद मिनट बाद ही अपने बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया. इसके बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. बच्चे को जन्म देने वाली मां ने खुद को सिंगल बताते हुए कहा कि मैं बच्चे को दूध नहीं पिला सकती. बताया जा रहा है कि महिला, दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी ।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मां ने जन्म देने के चंद मिनट बाद ही अपने बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया. इसके बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. बच्चे को जन्म देने वाली मां ने खुद को सिंगल बताते हुए कहा कि मैं बच्चे को दूध नहीं पिला सकती. मां और बच्चे को अलीगढ़ चाइल्ड लाइन अपने अंडर लेकर समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगी.

दरअसल, अलीगढ़ में एक महिला को ट्रेन में प्रसव पीड़ा हुआ. उसे मोहनलाल गौतम ज़िला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराने के लिए ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में लाते हुए एक बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद जब महिला ज़िला अस्पताल में महिला पहुंची तो डॉक्टरों की टीम ने सीएमएस के नेतृत्व में उसका इलाज शुरू किया. 

एकाएक सब कुछ सकुशल हो जाने के बाद बच्चे को जन्म देने वाली मां ने अपने ही बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया. इसके बाद महिला ज़िला अस्पताल में हड़कंप मच गया. बच्चे को जन्म देने वाली मां ने खुद को सिंगल बताते हुए कहा कि मैं बच्चे को दूध नहीं पिला सकती. इसके बाद महिला ज़िला अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ भी सकते में आ गये. 

You cannot copy content of this page